
- जेडीए ने तैयार की सेक्टर और ज़ोनल प्लानिंग एवं प्रस्तावित किए भू-उपयोग
- एचआईजी, एमएमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस भूखंड निर्धारित
- दिवाली पर्व से पूर्व आम लोग कर सकेंगे पंजीकरण
Jhansi : मुख्यमंत्री शहरी विस्तार योजना के अंतर्गत न्यू झांसी फेज 1का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत जेडीए ने प्रथम चरण में लगभग 1000 एकड़ का प्लान तैयार किया है, जिसमें आवासीय भूखंडों के साथ सेक्टरों और ज़ोन की प्लानिंग की गई है। यहां जेडीए ने पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए हरित पट्टी, उद्यान और बाग-बगीचों के भू-उपयोग पर भी जोर दिया है।
बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने एग्ज़िबिशन/कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। इसके पश्चात समीक्षा बैठक में जेडीए उपाध्यक्ष द्वारा झांसी नगर में विकसित की जा रही 1000 एकड़ में मुख्यमंत्री शहरी विस्तार योजना – न्यू झांसी की वर्तमान प्रगति और अवस्थिति के संबंध में अवगत कराया। इसमें झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा योजना के कॉन्सेप्ट, सेक्टर प्लानिंग, ज़ोनल प्लानिंग और प्रस्तावित भू-उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
बताया गया कि इस योजना में क्षेत्रवासियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, ऊर्जा, स्वच्छता और मनोरंजन जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। ये सुविधाएं नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण जीवनशैली प्रदान करेंगी और झांसी को एक आदर्श एवं विकसित टाउनशिप के रूप में स्थापित करेंगी।
जेडीए के अनुसार, इस योजना के प्रथम चरण के रूप में लगभग 125 एकड़ भूमि पर योजना को शीघ्र ही लॉन्च किया जा रहा है। उक्त प्रथम फेज योजना का रेरा में पंजीकरण कर लिया गया है। दीपावाली पर्व से पूर्व आम जनमानस के लिए पंजीकरण खोल दिया जाएगा।
योजना के अंतर्गत फिलहाल एचआईजी श्रेणी में 102 आवासीय इकाइयां, एमएमआईजी श्रेणी में 560 इकाइयां, एमआईजी श्रेणी में 225 इकाइयां, एलआईजी श्रेणी में 120 इकाइयां तथा ईडब्ल्यूएस (निर्बल वर्ग) श्रेणी में 102 आवासीय इकाइयों का निर्माण प्रस्तावित है।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर