
बटाला (पंजाब) : पंजाब के बटाला में शुक्रवार रात उस समय दहशत फैल गई जब खजूरी गेट स्थित जस्सा रामगढि़या चौक के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक बूट हाउस के सामने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान सरबजीत सिंह उर्फ काका (निवासी गांव बूलेवाल) और कनव महाजन (निवासी गांधी चौक, बटाला) के रूप में हुई है। घायलों में अमृतपाल सिंह, युगल किशोर, अमनजोत सिंह (उमरपुरा), संजीव सेठ (खूजरी गेट) और बूट हाउस मालिक चंद्र चंदा शामिल हैं। घायलों को सिविल अस्पताल, बटाला में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर अमृतसर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब नौ बजे कुछ युवक जस्सा रामगढि़या हाल के पास पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टर साहिल ने बताया कि सरबजीत और कनव की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं, डीएसपी सिटी संजीव कुमार ने पुष्टि की कि घटना में दो लोगों की मौत और पांच घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि रंजिश को लेकर फायरिंग की आशंका है, फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश और मामले की गहन जांच में जुटी है।