
Bihar Chunav Live: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल सीट बंटवारे को लेकर जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. एनडीए हो या महागठबंधन, सीटों को लेकर हर जगह रार है. एक तरफ चिराग माने तो मांझी रूठे हुए हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि एनडीए में सीटों पर लगभत सहमति बन चुकी है. वहीं महागठबंधन में भी कुछ सीटों पर मामला फंसा हुआ है. इस बीच बिहार में आज एनडीए गठबंधन को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. बिहार एनडीए के सारे नेता आज दिल्ली में मौजूद हैं. जेपी नड्डा के घर पर आज बिहार कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा भी दिल्ली में हैं, जबकि चिराग पासवान पहले से ही दिल्ली में मौजूद. आज सीटों का ऐलान किया जा सकता है. बिहार चुनाव से जुड़ा पल-पल का अपडेट, यहां जानें.
Bihar Assembly Election Live: माले की इस सीट पर कांग्रेस और वीआईपी दोनों का दावा
माले अपने कोटे की औराई–गायघाट (मुजफ्फरपुर) सीट को छोड़ना चाहती है, लेकिन इसपर कांग्रेस और वीआईपी दोनों का दावा है. इसके बदले माले गायाघाट सीट चाहती है, जहां से आरजेडी के विधायक हैं.
Bihar Chunav Live: महागठबंधन में 95% सीटों पर बनी बात-सूुत्र
सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन में करीब एक दर्जन सीटों को छोड़कर 95% सीटों पर बात बन गई है. संख्या से ज़्यादा सीटों की अदला बदली पर पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस की सीट पर आरजेडी ने दावा किया है. वहीं बदले में बिस्फी सीट मांग रही है, जो आरजेडी की सीट है.
Bihar Chunav Live: तेजस्वी हो सकते हैं महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार घोषित-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने के साथ ही तीन उप मुख्यमंत्री का ऐलान भी कर सकता है. आज रात इस पर आपसी सहमति बनाने की कोशिश होगी. अगर बात बनी तो रविवार सुबह वरना मंगलवार को आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है.
Bihar Election Live: ये है इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला-सूत्र
बिहार में इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक अंतिम चरण की बातचीत का फॉर्मूला सामने आ गया है.
RJD : 134-35
INC : 54-55
CPI ML : 21-22
CPI : 6
CPI : 4
VIP : 15-16
JMM, RLJP, IIP को मिलाकर : 6-7
Bihar Election LIVE: तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र जा रहे प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर तेजस्वी यादव के गृह क्षेत्र राघोपुर जा रहे हैं. राघोपुर रवाना होने से पहले प्रशांत किशोर ने कहा कि हम वहां जा रहे है, जहां से उपमुख्यमंत्री बनता है लेकिन वहां की जनता के बच्चों के लिए स्कूल नहीं बने. उन्होंने कहा कि तेजश्वी यादव को डरना चाहिए, क्यों की उन्होंने वहां विकास नहीं किया है और सेटिंग करके चुनाव जीतते है. इस बार ये नहीं होने वाला है.
Bihar Election Live: आज दिल्ली जा सकते हैं तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव आज दिल्ली जा सकते है, पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक 13 अक्टूबर को उनको कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली जाना था. तेजस्वी राहुल गांधी के साथ बात भी करना चाहते है. अगर समय मिल तो वह आज ही दिल्ली जा सकते हैं.
Bihar Election Live: LJP की बैठक खत्म, चिराग लेंगे सीटों और गठबंधन पर फैसला
चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. बोर्ड ने चिराग पासवान को गठबंधन और सीटों पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है.