‎Sitapur : डीएम – एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

  • रविवार को जिले में होगी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा

Sitapur : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025 को सकुशल, सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जनपद के विभिन्न परिक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज, राजा रघुवर दयाल इंटर कालेज, म्युनिसिपल इंटर कालेज, उजागर लाल इंटर कॉलेज, आर एम पी इंटर कालेज, आरएमपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दीन दयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम, परीक्षा कक्षों, स्ट्रांग रूम आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश सर्वसंबंधित को दिए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान सीसीटीवी संचालित रखें जाय। परीक्षा केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।

‎जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करते हुए समस्त प्रक्रियाएं संपादित की जाय तथा परीक्षा कक्षों में लगाए गए कक्ष निरीक्षकों की भी समुचित ब्रीफिंग अवश्य की जाय। सभी कार्मिकों के नियमानुसार परिचय पत्र जारी किए जाएं। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, ब्रीफिंग आदि की जानकारी भी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों हेतु मानकों के अनुसार आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।

‎पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने परीक्षा के दौरान सघन चेकिंग के साथ अराजक तत्वों/संदिग्धों पर विशेष निगरानी बनाये रखने के निर्देश ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रदान किये। परीक्षा केंद्रों के  निर्धारित परिधि में सुरक्षा मानकों एवं प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

‎निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें