सीमा पार व्यापार पर संकट : रूपईडीहा में करेंसी विनिमय की समस्या से जूझ रहे व्यापारी, ठप हो रहा कारोबार

Rupaidiha, Bahraich : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा बाजार में प्रतिदिन सैकड़ों नेपाली नागरिक खरीदारी के लिए आते हैं। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यह बाजार नेपालगंज समेत आसपास के इलाकों के लोगों के लिए प्रमुख व्यापारिक केंद्र बन चुका है।

नेपाली नागरिक यहां से खाद्यान्न, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दवाइयाँ, घरेलू उपयोग की वस्तुएँ और अन्य जरूरी सामान खरीदते हैं। व्यापारियों का कहना है कि सीमापार से आने वाले ग्राहकों की वजह से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा मिलता है, लेकिन करेंसी विनिमय की समुचित व्यवस्था न होने से खरीदारों और विक्रेताओं दोनों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

लंबे समय से नेपाली मुद्रा को स्थानीय दुकानदार स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन करेंसी विनिमय की समुचित व्यवस्था न होने से व्यापार में असुविधा होती है। स्थानीय व्यापार मंडल ने प्रशासन से मांग की है कि रूपईडीहा में अधिकृत करेंसी एक्सचेंज काउंटर की व्यवस्था की जाए, ताकि नेपाल से आने वाले ग्राहकों को सुविधा मिल सके और व्यापारिक लेनदेन पारदर्शी रूप से हो सके।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बलराम मिश्रा, उपाध्यक्ष अब्दुल रहीम एवं सदस्य सुभाष चंद्र जैन, वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष शैलेश जयसवाल और महामंत्री योगेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि रूपईडीहा में करेंसी विनिमय की व्यवस्था हो जाए, तो सीमाई व्यापार में और अधिक तेजी आएगी तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें