
- विवाहित में परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप
Firozabad : करवा चौथ पर 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने उसके पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। दोनों ने दो वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था और विवाह के बाद बसई में किराए के एक मकान में रह रहे थे।
फिरोजाबाद निवासी सोनू कुशवाह ने दो साल पूर्व फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ अंतर्गत एक गांव निवासी सपना जाटव से प्रेम विवाह किया था। बसई में किराए के मकान में रह रहे थे। शनिवार तड़के 4:38 बजे विवाहिता के पति ने डायल-112 पर पत्नी सपना की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अमरीश कुमार पुलिस बल के साथ थाना मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि विवाहिता के गले पर फंदे के निशान थे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इधर, मामले में विवाहिता के भाई संजय कुमार ने उसके पति पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सोनू सपना के साथ आए दिन मारपीट करता था। उन्होंने कहा कि उन्हें यह नहीं पता था कि सोनू उसकी हत्या भी कर सकता है। भाई ने कहा कि बहन की हत्या के मामले में उसके पति के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह ने कहा कि मामले में कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मृतका के पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।