
Hardoi : जिले में अवैध खनन करने वाले माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शायद ही कोई थाना क्षेत्र ऐसा हो जहां अवैध खनन न होता हो। इसकी रोकथाम के लिए खनन विभाग और पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कड़े निर्देश भी दिए हैं।
बीते लगभग दस दिनों में जिलाधिकारी अनुनय झा ने खनन करने वाले एक दर्जन वाहनों पर अवैध खनन के मामलों में लगभग दस लाख रुपए जुर्माना लगाया है। जिला खान अधिकारी शिवदयाल सिंह ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए मिट्टी का अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी व छह ट्रैक्टर सहित कुल सात वाहनों को पकड़कर संबंधित थाने में सीज़ कर खड़ा कराया।
जिला खान अधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों पर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को चार लाख छह हजार रुपए जुर्माना लगाया और तत्काल जमा कराने के निर्देश दिए। खान अधिकारी ने कहा कि इससे पहले जिलाधिकारी द्वारा चार वाहनों पर साढ़े पांच लाख से अधिक जुर्माना लगाया गया था, जिसे तत्काल जमा कराया गया।