‘माफी मांगता हूं, रूस ने ही दागी थी मिसाइलें…’ अजरबैजान विमान हादसे पर पुतिन का माफीनामा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को पहली बार स्वीकार किया कि दिसंबर 2024 में अजरबैजान का एक विमान रूस की एयर डिफेंस सिस्टम की गलती के कारण क्रैश हुआ था। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी। पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से मुलाकात कर माफी मांगी और मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने का वादा किया। यह कदम दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की दिशा में माना जा रहा है।

हादसे का विवरण

रूस ने बताया कि रूसी हवाई रक्षा ने यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराने के प्रयास में मिसाइलें छोड़ीं, जो गलती से अजरबैजान का विमान के नजदीक ही फट गईं। यह विमान बाकू से ग्रोज्नी जा रहा था, जिसमें 67 लोग सवार थे। मिसाइल अटैक के कारण पश्चिमी कजाकिस्तान में विमान क्रैश हो गया।

पुतिन का माफी और मुआवजा वादा

पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कहा, “रूस की मिसाइल विमान से सीधे टकराई नहीं थीं। यदि ऐसा होता, तो विमान तुरंत ही क्रैश हो जाता।” उन्होंने यह भी बताया कि रूस के एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों ने फ्लाइट के पायलट को मखचकाला में लैंडिंग की सलाह दी थी, लेकिन पायलट ने घरेलू एयरपोर्ट पर उतरने का प्रयास किया, जिसके बाद विमान का हादसा हुआ।

रिश्तों में तनाव और प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। रूस ने इसे केवल एक दुर्घटना बताया था, जबकि अजरबैजान ने रूस पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया। अजरबैजान ने अपने नागरिकों की सुरक्षा और रूस की कार्रवाई की कड़ी निगरानी शुरू कर दी। रूस में रहने वाले अजरबैजानी समुदाय में भी इस घटना को लेकर चिंता फैल गई थी।

विशेषज्ञों का मानना है कि पुतिन ने राजनयिक तनाव को कम करने और विश्वास बहाल करने के उद्देश्य से पहली बार माफी मांगी है।

यह भी पढ़े : Bihar Election : क्या चिराग पासवान मान गए? मांझी कहां फंसा रहें पेंच? दिल्ली में हो रहा भाजपा नेताओं का जुटान…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें