
Sultanpur : तहसील लंभुआ के ग्राम महानंदपुर निवासी रविन्द्र प्रताप ने आरोप लगाया है कि गांव की गाटा संख्या 78ग, रकबा 0.6580 हेक्टेयर (भीटा) और 78, रकबा 1.418 हेक्टेयर (बंजर) भूमि, जो सरकारी अभिलेखों में कृषि योग्य भूमि के रूप में दर्ज है, उस पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है।
रविन्द्र प्रताप के अनुसार, विपक्षीगण गोपी पुत्र गिरधारी, दिलीप पुत्र गोपी और रंजीत पुत्र गोपी ने उक्त भूमि पर दीवार और छप्पर डालकर कब्जा कर लिया था। इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ भू-माफिया और गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बताया गया कि तहसीलदार लंभुआ के न्यायालय में बेदखली का मामला चला, जिसमें आदेश के बाद भी विपक्षीगण को अभी तक स्थल से पूरी तरह बेदखल नहीं किया गया है। न ही अवैध कब्जे पर लगाए गए जुर्माने की वसूली की गई है। रविन्द्र ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि सरकारी भूमि को मुक्त कराया जा सके।












