भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

Mirzapur : उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में जिगना थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने भाजपा नेता के घर से लाखों रुपये के आभूषण व कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार रन्नोपट्टी निवासी सुजीत मोदनवाल, जो भाजपा छानबे मंडल के अध्यक्ष हैं, मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग के किनारे बने दो मंजिला मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात चोर मकान के पिछवाड़े से अंदर घुसे और दूसरी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़ दिया। संदूक में कपड़ों के नीचे रखे सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान लेकर चोर फरार हो गए।

सुबह जब परिवार वालों ने कमरे का टूटा ताला देखा तो उनके होश उड़ गए। कमरा अस्त-व्यस्त था और सामान बिखरा पड़ा था। मकान मालिक ने बताया कि इससे पहले भी 12 दिसंबर 2023 को शादी समारोह के दौरान उनके घर में ढाई से तीन लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए थे, जिसका खुलासा अब तक नहीं हो सका।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी संजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों में यह चर्चा है कि थाने से महज एक किलोमीटर दूर भाजपा नेता के घर में चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें