Bihar Election : क्या चिराग पासवान मान गए? मांझी कहां फंसा रहें पेंच? दिल्ली में हो रहा भाजपा नेताओं का जुटान…

Bihar Election : बिहार चुनाव में उथप-पुथल के बाद आखिरकार भाजपा ने सहयोगियों के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की जटिल गुत्थी को लगभग सुलझा लिया है। सूत्रों के अनुसार, सीट बंटवारे का फार्मूला तय करने में आगे बढ़ते हुए भाजपा ने लोजपा (आर) को मनाने के बाद अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुखिया जीतनराम मांझी को भी मनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो शनिवार तक सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा किए जाने की संभावना है।

दिल्ली में होगी अंतिम बैठक

इसी बीच, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां सहयोगी दलों के साथ अंतिम रणनीति पर चर्चा और फाइनल फैसले लेने के लिए बैठकें चल रही हैं। भाजपा की योजना है कि रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक बुलाकर उम्मीदवारों के नामों को भी अंतिम रूप दे दिया जाए।

चिराग पासवान से चार बार भाजपा ने की मुलाकात

बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोजपा (आर) के प्रमुख चिराग पासवान से चार बार मुलाकात की है। शुक्रवार को अंतिम मुलाकात के बाद उन्होंने चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी भेंट की। सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान को इस बार लगभग 24-25 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, जीतनराम मांझी को मनाने के प्रयास भी तेज हो गए हैं, जिन्हें लगभग 8 सीटें दी जा सकती हैं। भाजपा के कई नेता शुक्रवार को जदयू समेत अन्य सहयोगियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।

बिहार बीजेपी नेताओं का दिल्ला में होगा जुटान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, भाजपा नेताओं का दिल्ली में भारी जमावड़ा हुआ है। आज बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडे, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं IGI एयरपोर्ट पहुंचे हैं। इनके दिल्ली पहुंचने का मकसद सीट बंटवारे के अंतिम चरण की रणनीति तय करना है। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने सीटों के बंटवारे पर पूरी तरह से काम कर लिया है और कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान ने भी अपनी संतुष्टि जाहिर की है और जब तक प्रधानमंत्री हैं, कोई चिंता की बात नहीं है।

मंगल पांडे ने भी स्पष्ट किया कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और आगामी चुनाव में विजय सुनिश्चित करने के लिए सभी सहयोगी दल साथ हैं। भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सीट शेयरिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है, जिसे जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व द्वारा साझा किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : NDA में सीटों के बंटवारे पर सब सहमत, आज शाम होगी औपचारिक घोषणा; उम्मीदवारों के नाम का भी होगा एलान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें