
Anil Ambani Group CFO Arrested : रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी के सहयोगी और रिलायंस पावर लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी अशोक कुमार पाल को 17,000 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी उन आरोपों के बीच हुई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि इन वित्तीय लेनदेन के दौरान कथित रूप से धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा किया गया है।

पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनिल अंबानी से भी पूछताछ की थी। एजेंसी ने यह भी जानकारी मांगी है कि जब रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस, रिलायंस कम्युनिकेशंस और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस को लोन दिया गया था, तो उस समय किन-किन प्रक्रियाओं का पालन किया गया था, यानी इन लोन से जुड़ी ड्यू डिलिजेंस (जांच) कैसी थी।
ईडी की जांच इस बात पर केंद्रित है कि इन कंपनियों को मिले ऋण का उपयोग किस तरह किया गया और क्या इन लेनदेन में कोई फर्जीवाड़ा या अनियमितता शामिल थी। जांच एजेंसी ने 12 से 13 बैंकों से भी जानकारी मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन बैंकों ने इन ऋणों के प्रावधान के दौरान किन प्रक्रियाओं का पालन किया था और क्या कोई नियमों का उल्लंघन हुआ है।