Maharajganj : करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Maharajganj : निचलौल थाना क्षेत्र के रुद्ररौली गांव में शुक्रवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया। परिजन और ग्रामीणों की मदद से उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक की स्वास्थ्य जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, रुद्ररौली निवासी आनंद प्रजापति 27 घर में हुए बिजली फाल्ट को ठीक कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। कुछ ही समय बाद युवक आनंद प्रजापति की मौत हो गई।

युवक आनंद की मौत के बाद उनकी पत्नी पूजा देवी और पिता ओमप्रकाश सहित अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक आनंद का एक वर्ष का बेटा हर्ष है। मृतक आनंद बड़े भाई अमित से छोटे और छोटे भाई अभिनाश से बड़े थे। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण आनंद अक्सर परदेश में रहकर मजदूरी करते थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि मृत युवक आनंद प्रजापति के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें