
New Delhi : भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 173 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के साथ वे भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
भारतीय क्रिकेट इतिहास में टेस्ट मैच के पहले दिन किसी ओपनर द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के मामले में यशस्वी अब तीसरी बार इस सूची में शामिल हुए हैं। इस सूची में सबसे ऊपर वसीम जाफर हैं, जिन्होंने 2007 में कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ 192 रन बनाए थे। उनके बाद 2017 में शिखर धवन ने गाले में श्रीलंका के खिलाफ 190 रन की पारी खेली थी। यशस्वी ने 2024 में विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ 179 रन बनाए थे और अब 2025 में दिल्ली में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 173 रन बनाकर इस सूची में एक और बार अपना नाम दर्ज कर लिया है। इसके अलावा 2009 में गौतम गंभीर ने कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ 167 रन की पारी खेली थी।
भारत ने हाल के महीनों में घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों के पहले दिन शानदार बल्लेबाज़ी की है। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में टीम ने 336 रन पर 6 विकेट, राजकोट में 326 रन पर 5 विकेट और बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 339 रन पर 6 विकेट बनाए थे। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में एक निराशाजनक प्रदर्शन में टीम 46 रन पर सिमट गई थी। दिल्ली में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले दिन टीम ने एक बार फिर दमदार वापसी करते हुए 318 रन पर 2 विकेट के स्कोर के साथ दिन समाप्त किया।
22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के बाद अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी पहले दिन बड़ा शतक जड़कर यह साबित कर दिया है कि वे भारत के लिए नई पीढ़ी के सबसे भरोसेमंद ओपनर के रूप में उभर रहे हैं। उनकी आक्रामक और निडर बल्लेबाज़ी ने टीम को एक बार फिर मजबूत शुरुआत दी और भारत को बढ़त की दिशा में आगे बढ़ाया। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि जायसवाल का यह लाजवाब फॉर्म आने वाली सीरीज़ में भारत के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी