Jalaun : ब्लॉक अध्यक्ष के निष्कासन की मांग को लेकर शिक्षक संघ की बैठक

Orai, Jalaun : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक इकाई डकोर में आपसी अंतर्कलह रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज संगठन के शिक्षकों ने शिक्षक भवन में बैठक की और संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण डकोर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश बाबू शुक्ला के निष्कासन की मांग की।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक इकाई डकोर के समस्त सक्रिय शिक्षकों ने एकमत होकर राजेश बाबू शुक्ला की संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते उनके निष्कासन की मांग की है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि शुक्ला की कार्यशैली से संगठन की गरिमा को गंभीर क्षति पहुँची है।

उन्होंने संगठन की एकता को कमजोर करने वाले कार्यों में संलिप्त होकर शिक्षकों के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न की है, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। अतः ब्लॉक इकाई डकोर के शिक्षक जिला अध्यक्ष से मांग करते हैं कि राजेश बाबू शुक्ला को तत्काल प्रभाव से संगठन से निष्कासित किया जाए, ताकि संगठन की मर्यादा और अनुशासन की रक्षा हो सके। कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए संगठन की छवि को धूमिल न कर सके।

बैठक में सिद्ध गोपाल राजपूत, अजीत सर, नीरज निरंजन, चंद्र प्रकाश राजपूत, शिवराम यज्ञिक, देवेंद्र सचान, शाह आलम, राहुल सांस्कृतायन, रामनारायण राजपूत, फेरन सिंह राजपूत, अजीत राजपूत, रामकुमार, वृजेंद्र सिंह, नीरज गुप्ता, पंकज गुप्ता, मनोज, प्रदीप निरंजन, अमित राजावत, बबलू कुमार, इंदल सिंह, उदयभान राजपूत, मनीष गुप्ता और अन्य शिक्षक साथी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें