सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में हमीरपुर ने पूरे प्रदेश में मारा मैदान, मिला प्रथम स्थान

हमीरपुर : जिले ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि सितंबर महीने में जनपद का विकास एवं राजस्व कार्यक्रमों में पहली बार हासिल हुई है। इस सफलता के पीछे जिलाधिकारी घनश्याम मीणा का कुशल नेतृत्व और दूरदर्शी मार्गदर्शन सबसे अधिक प्रभावी रहा है।

शुक्रवार को जारी हुई इस रैंकिंग में विकास कार्यों, राजस्व प्रशासन और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को समय और नियम के अनुसार लागू करने तथा लोगों तक इसका लाभ पहुँचाने के कार्य का मूल्यांकन किया गया। इसके लिए हमीरपुर को ओवरऑल 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस तरह से सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में पूरे प्रदेश में जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इन कार्यों में मिले 100/100 अंक:
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग में पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट, बीकेएस ग्राम उन्नति योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, ड्रॉप मोर काप माइक्रो इरिगेशन, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति, कृषि रक्षा रसायन डीबीटी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम, बीज डीबीटी, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मनरेगा, भवन निर्माण, सड़क निर्माण, 102 व 108 एम्बुलेंस सेवाएं, चिकित्सा सेवाएँ, दूध मूल्य भुगतान, दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन, पंचम राज्य वित्त आयोग, शौचालय निर्माण, सामाजिक वनीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प, निराश्रित गोवंश संरक्षण, शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, कन्या विवाह सहायता योजना सहित कई योजनाओं में हमीरपुर को ए ग्रेड प्राप्त हुआ है।

राजस्व और तकनीकी विभागों में भी जनपद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसमें डिजिशक्ति, राइट ऑफ वे, उत्पन्न बनाम राजस्व लक्ष्य, पेट्रोल पंप का सत्यापन-मुद्राकन, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, मंडी आय/आवक, औषधि विक्रय लाइसेंस, ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करना, एलओआई के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, कृषि भूमि से गैर कृषि, अधिवास प्रमाण, अभिलेख त्रुटि सुधार, आय प्रमाण, ई-खसरा, एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन, जाति प्रमाण पत्र, निर्विवाद उत्तराधिकार, भू-अवंटन पट्टा डैशबोर्ड, भूलेख, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, राजस्व प्राप्ति सहित अन्य कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत अंक के साथ ए ग्रेड प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें