
बागपत। जनपद क़े अहेड़ा गांव में पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हर जगह जाति देखकर नौकरी दी जाती है। जाति देखकर प्रमोशन दिए जाते हैं, और मुठभेड़ भी जाति देखकर की जाती है किसी बिरादरी को पैर में गोली मारी जाती है और किसी बिरादरी के सिर में गोली मारी जाती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मैं चुटकी लेते हुए कहा कि एक नेता का मुझे बयान याद है उन्होंने कहा था कि मैं चवन्नी थोड़ा ही हूं जो मैं पलट जाऊंगा अब वह चवन्नी तो छोड़ो पांच पैसे का जो खोटा सिक्का होता है उसकी तरह पलट गए। उन्होंने कहा कि आरएलडी को कोई नहीं पूछ रहा उनकी साख खत्म हो चुकी है आरएलडी के समर्थक बहुत नाराज है। जयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह की विरासत को अपमानित किया है। जिन लोगों ने किसानों पर लाठियां बरसाई किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया उन्हीं से गठबंधन कर लिया और 700 किसान शहीद हो गए उसी पार्टी के साथ जयंत चौधरी चले गए उन्हों अब कौन पूछेगा।
राजकुमार भाटी ने कहा कि जयंत चौधरी की राजनीतिक शाक खत्म हो चुकी है।वही राजकुमार भाटी ने कहा कि मायावती किसी के दबाव में बीजेपी की तारीफ कर रही है वहीं उन्होंने कहा कि रैली में काफी संख्या में लोगों के पहुंचने पर कहा कि वह भीमराव अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम का वह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था जिसके चलते लोग काफी संख्या में वहां पहुंचे।नोएडा में नवंबर में होने वाली पंचायत में पहुंचने की अपील की राजकुमार पार्टी ने कहा कि बड़ी से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और वर्तमान सरकार को एक बड़ा संदेश दें।ओमप्रकाश राजभर द्वारा अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी पर कहा कि हम अपने नेता के आगे नाक रगड़े चाहे सिर ओमप्रकाश राजभर के पेट में आखिर क्यों दर्द हो रहा है आपको बता दें ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को आजम खान के यहां नाक रगड़ने वाली बात कह कर राजनीतिक हलचल मचा दी थी।










