
- 7 महीने से रोका गया कमीशन, न मिलने तक राशन न वितरण करने की चेतावनी
Nichlaul, Maharajganj : निचलौल ब्लॉक क्षेत्र में शहर और ग्रामीण इलाकों में संचालित सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार (कोटेदार) शुक्रवार को तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने 7 महीने से बकाया कमीशन न मिलने को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई। कोटेदारों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि कमीशन न मिलने तक राशन वितरण कार्य ठप रहेगा।
कोटेदार संघ ब्लॉक अध्यक्ष कमलकिशोर यादव ने बताया कि वे हर महीने शासन के निर्देशों के अनुसार पारदर्शी तरीके से राशन कार्ड धारकों में राशन वितरण करते हैं। इसके बावजूद उन्हें पिछले 7 महीने से राशन वितरण का कमीशन नहीं दिया गया है, जबकि जिले के अन्य 11 ब्लॉकों के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों को उनकी राशि का भुगतान कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों ने भुगतान के लिए पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य साक्ष्य जमा करने के बाद भी भुगतान नहीं किया। इससे उनके परिवार आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। कोटेदारों ने चेतावनी दी कि कमीशन भुगतान नहीं होने तक राशन वितरण कार्य रोका रहेगा। इस अवसर पर रामानंद, इंदल, विंध्याचल, संजय, रविशंकर, शीला, ईश्वरचंद, सतीश और दीपक आदि उपस्थित रहे।
डीएसओ एपी सिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर तक कमीशन का भुगतान कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी










