
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में पुलिस की पिटाई से एक बीटेक छात्र की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि गुरुवार देर रात पार्टी के दौरान पुलिस ने युवक की पिटाई की थी। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है, घटना के बाद बेहोश हुए युवक को उसके दोस्तों ने एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उधर, घटना की जानाकरी मिलने पर शुक्रवार सुबह से ही छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा है। छात्रों की भीड़ के चलते मौके पर कई थानों की पुलिस बुला ली गई है और आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे।एम्स अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यहां पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक पिपलानी निवासी उदित पुत्र राजकुमार गाइकी टीआईटी कालेज का छात्र था। उसके पिता भेलकर्मी हैं, जबकि मां टीचर हैं। उससके बहनोई डीएसपी हैं और फिलहाल वे बालाघाट में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात में दोस्तों के साथ सी सेक्टर इंद्रपुरी में शराब के नशे में रात करीब ढाई बजे डांस कर हो हल्ला कर रहा था। इसी दौरान थाने की चार्ली टीम ने मौके पर पहुंचकर उदित और उसके दोस्तों को पकड़कर उनके साथ मारपीट की और थाने ले आए। परिजनों का आरोप हैं कि उसके साथ थाने में भी मारपीट की गई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस उसे एम्स अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर पुलिस का कहना है कि उसे थाने नहीं लाया गया था।
पिपलानी थाने में अतिरिक्त फोर्स तैनातघटना की जानकारी मिलने पर पिपलानी थाने और एम्स अस्पताल के बाहर परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित हो गए, जिसके चलते दोनों जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान जोन चार के आला अफसर भी मौके पर मौजूद हैं। उधर पोस्टमार्टम के लिए एम्स प्रबंधन द्वारा तीन चिकित्सकों की एक टीम का गठन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। परिजन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की जांच सीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।
हाल में लगी थी नौकरीपरिजनों के मुताबिक हाल ही में उदित ने सीहोर रोड स्थित टीआईटी कालेज से पढ़ाई पूरी की थी। उसे हाल ही में डिग्री मिली थी, जिसके बाद उसकी बैंगलोर की एक कंपनी में नौकरी भी लग गई थी। इसी हफ्ते उसे नौकरी ज्वाइन करने जाना था। वह रात में इसी खुशी में दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गया था। रात में उनके द्वारा आष्टा में पार्टी की गई और लौटते समय वे सभी इंद्रपुरी के सी सेक्टर में सड़क पर खड़े होकर नाच गा रहे थे, तभी उन्हें रोकने पर उनका चार्ली पर तैनात आरक्षक सौरभ आर्य और संतोष बामनिया से विवाद हुआ। गुस्से में पुलिसकर्मीयों ने उनके साथ मारपीट कर दी और उन्हें पकड़कर थाने ले जाया गया। वहां भी उनके साथ मारपीट करने का आरोप है। इसी दौरान हालत बिगडने पर उसे एम्स ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।