
Jyoti Singh to Meet Prashant Kishor : भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को पटना में जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की। इस दौरान ज्योति सिंह ने मीडिया से कहा कि उनका मकसद सिर्फ यह सुनिश्चित करना था कि उनके साथ जो हुआ, वह किसी अन्य महिला के साथ न हो।
ज्योति सिंह ने बताया, “मैं यहां इस वजह से आई थी कि जो मेरे साथ हो रहा है, वह कई अन्य महिलाओं के साथ भी हो रहा है। मैंने प्रशांत भैया से न तो चुनाव की बात की और न ही टिकट की। मेरा मकसद सिर्फ यह है कि ऐसी घटनाएं अन्य महिलाओं के साथ न हों। आज मेरे पास कुछ नहीं बचा है, लेकिन जो मेरे साथ हुआ, वह किसी और के साथ न हो।” उन्होंने आरा से चुनाव लड़ने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया।
मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति सिंह से चुनाव या टिकट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा, “क्या कोई अपनी घर की महिला या बेटी-बहन के लिए टिकट के लिए झगड़ा करेगा? उनका मामला चुनाव के समय शुरू नहीं हुआ, बल्कि पिछले दो-तीन साल का है। अगर उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, तो यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। जन सुराज का इससे कोई लेना-देना नहीं है। टिकट मेरे द्वारा अकेले नहीं बांटे जाते; इसकी एक प्रक्रिया है। बिहार में कोई भी महिला-पुरुष आकर अपनी बात रख सकता है और मदद ले सकता है।”
यह मुलाकात ज्योति सिंह के राजनीतिक इरादों और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को उजागर करती है।
‘बेटा ललटेनवा! गदहा कितनी कोशिश कर ले, सिर पर सींग…’ जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला