Gonda : शिक्षक भर्ती घोटाला, एसटीएफ की लेखाधिकारी कार्यालय में छापेमारी

Gonda : बहुचर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण में यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में दस्तक दी और आरोपी लिपिक अनुपम पांडेय के कक्ष में घंटों छानबीन की। इससे विभाग में हड़कंप मच गया।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने गोंडा के वित्त एवं लेखा विभाग में पिछले तीन घंटे से छापेमारी की। टीम चर्चित लिपिक अनुपम पांडेय से बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। अयोध्या यूनिट की यह एसटीएफ टीम पिछले दो घंटे से विभाग में मौजूद है। जांच टीम में एक ब्लैक कमांडो भी शामिल है, ताकि जांच के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए। पूछताछ के दौरान अनुपम पांडेय के कमरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई। एसटीएफ अनामिका शुक्ला प्रकरण के साथ-साथ जिले के सहायता प्राप्त कॉलेजों में बड़े पैमाने पर हुई नियुक्तियों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। दोपहर 12 बजे से ही टीम की मौजूदगी से वित्त एवं लेखा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रभारी वित्त एवं लेखा अधिकारी गिरीश चंद्र भी अपने चैंबर से गायब हैं और विभाग में मौजूद नहीं हैं। एसटीएफ की टीम वर्ष 2017 से दिसंबर 2024 तक अनामिका शुक्ला को किस आधार पर, किसके हस्ताक्षर से और कैसे वेतन भुगतान किया गया, जैसे बिंदुओं पर सवाल कर रही है।

हालांकि, जब इस पूरे मामले को लेकर उपनिरीक्षक सौरभ मिश्रा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा लेखा विभाग में जांच की जा रही है। जांच टीम ने बताया कि उच्चाधिकारी ही जांच-पड़ताल की जानकारी दे सकते हैं। यह अधिकृत नहीं है।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें