Basti : बिना मान्यता संचालित बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की जांच की मांग

Basti : गुरुवार को मेधा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी के संयोजन में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में मांग की गई कि जनपद में बिना आईएनसी मान्यता संचालित होने वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ को रोका जाए।

ज्ञापन देने के बाद मेधा प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी ने कहा कि बस्ती जनपद के साथ ही उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में बिना आईएनसी मान्यता वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्रशिक्षित छात्रों का भविष्य अधर में लटक रहा है। उन्होंने मांग की कि समस्त बीएससी नर्सिंग कॉलेजों की उच्च स्तरीय जांच कर न्यायोचित कार्यवाही की जाए और प्रशिक्षितों को न्याय दिलाया जाए।

राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय ‘मुन्ना’, रूद्र आदर्श पाण्डेय, अंशू चौरसिया, विपुल पाण्डेय और प्रमोद उपाध्याय शामिल रहे।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें