
Bihar Election : बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इस बीच, राजनीति में जुबानी जंग भी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने राष्ट्रिया जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला है।
मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, “गदहा कितनी भी कोशिश कर ले, सिर पर सींग नहीं निकल सकता।” उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “लालू परिवार के सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करेंगे कि यदि बिहार में राजद की सरकार बनी, तो हर परिवार के एक सदस्य को चांद और मंगल ग्रह पर चार-चार कठ्ठे का फार्म हाउस दिया जाएगा।”
मांझी ने तंज कसते हुए आगे लिखा, “बेटा ललटेनवा, गदहा चाहे कितनी कोशिश कर ले, उसके सिर पर सींग नहीं निकल सकता। बूझे…”
इससे पहले, राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में ‘हर घर में एक सरकारी नौकरी’ का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो 20 दिनों के अंदर एक ऐसा अधिनियम बनाया जाएगा, जिसके तहत बिहार के हर परिवार में कम से कम एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित की जाएगी।
तेस्वी यादव ने कहा, “बिहार में ऐसा कोई भी परिवार नहीं होगा, जिसके पास सरकारी नौकरी न हो। यह हमारा संकल्प है, और हम इसे पूरा करेंगे। इसके लिए किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। हमने पिछले 17 महीनों में पांच लाख नौकरियां दी हैं, और लगभग 3.5 लाख नौकरियों का प्रक्रम चल रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि जब हर घर में सरकारी नौकरी होगी, तब बिहार की जनता पूरी ताकत से उनकी सरकार का समर्थन करेगी, और राज्य की विकास यात्रा में तेजी आएगी।
यह भी पढ़े : दो साल बाद युद्धविराम! गाजा किसको मिला? ट्रंप के इजराइल-हमास पीस प्लान के बाद क्या बदला…
‘बेटा ललटेनवा! गदहा कितनी कोशिश कर ले, सिर पर सींग…’ जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला