Bahraich : छतों और गलियों में बंदरो का उत्पात, जनता त्रस्त, जल्द राहत की मांग

Payagpur, Bahraich : नगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बंदर गलियों, बाजारों और घरों की छतों पर उत्पात मचाते दिखाई दे रहे हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत पयागपुर द्वारा बंदरों को पकड़ने के लिए एक माह पूर्व विशेष अभियान चलाया गया था, लेकिन अभियान के बावजूद बंदरों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। कई बार बंदरों के झुंड लोगों पर हमला कर देते हैं, जिससे बच्चे और बुजुर्ग दहशत में हैं।

व्यापारियों का कहना है कि सुबह से ही बंदर दुकानों की छतों पर मंडराने लगते हैं और सामान उठाकर भाग जाते हैं। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत से प्रभावी कदम उठाने की मांग की है ताकि नगर क्षेत्र में शांति बहाल हो सके।

नगर पंचायत प्रशासन ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई थी और जल्द ही इस समस्या से राहत दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।

जनता की मांग:
नागरिकों का कहना है कि पकड़े गए बंदरों को किसी सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाए, ताकि वे दोबारा नगर क्षेत्र में न लौटें। लोगों को आशंका है कि जितने बंदर पकड़े गए थे, उससे दस गुना ज्यादा बंदर नगर में लौट आए हैं। ऐसी स्थिति में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि टीम पकड़कर बंदरों को एक जगह से दूसरी जगह छोड़ देती है और नगर पंचायत से भुगतान हो जाता है, जिससे जनता के लिए समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। जनता ने दीपावली त्योहार से पहले इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें