Mathura : संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Vrindavan, Mathura : कोतवाली क्षेत्र के रामानुज नगर में गुरुवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी देवाशीष सरकार के रूप में हुई है, जो वृन्दावन के मथुरा गेट चौकी क्षेत्र स्थित रामानुज नगर में एक किराए के मकान में अकेले रह रहा था।

जानकारी के अनुसार, देर रात युवक अचानक बेहोश हो गया, जिसके बाद मकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मकान मालिक ने बताया कि युवक की मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई है।

हालांकि, पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। युवक की मौत की खबर से स्थानीय लोगों में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें