Basti : सांसद रामप्रसाद चौधरी बोले…किसानों के हितों से नहीं होगा समझौता, हर पात्र को मिले योजनाओं का लाभ

Basti : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद रामप्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने सांसद का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक दूधराम (महादेवा), महेंद्र नाथ यादव (सदर), राजेंद्र चौधरी (रुधौली), कविंद्र चौधरी (कप्तानगंज), एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्रा (हरैया), ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।

बैठक में सांसद ने कहा कि किसानों के हितों से जुड़ी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र किसानों तक पहुँचना चाहिए। उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करें और आमजन की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें।

बैठक में सांसद ने भारत सरकार की मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान कार्ड, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित कई विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए ताकि जिले का सर्वांगीण विकास हो सके।

जनप्रतिनिधियों ने उठाए स्थानीय मुद्दे

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन, ट्रांसफार्मर क्षमता और मार्गों की साफ-सफाई से संबंधित मुद्दे रखे। विधायक महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि विकास योजनाओं में जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल किया जाए तथा ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए। विधायक कविंद्र चौधरी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने अवैध कटों को बंद किया जाए ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।

एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह ने स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

सड़क सुरक्षा पर विशेष चर्चा

सांसद ने सड़क सुरक्षा पर गहन समीक्षा करते हुए कहा कि ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित कर सुधार कार्य कराया जाए। अवैध कटों को बंद किया जाए तथा मुख्य मार्गों की झाड़ियों की नियमित कटाई-छंटाई कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ‘गुड समेरिटन (राहवीर)’ योजना के तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाने वाले नागरिकों को पुरस्कृत किया जाए, ताकि समाज में मानवीय संवेदना और जागरूकता को बढ़ावा मिल सके।

डीएम बोले – सुझावों का होगा कड़ाई से अनुपालन

बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि सांसद और जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सभी सुझावों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा और अगली बैठक तक परिणाम जमीन पर दिखेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

बैठक का संचालन परियोजना निदेशक राजेश कुमार ने किया और सड़क सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर आरटीओ फर्रूखुद्दीन ने जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और समिति सदस्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें