
दिल्ली : पश्चिमी जिले की मोती नगर थाना पुलिस ने एक बड़े भरोसेघात के मामले का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया। एक कर्मचारी अपने मालिक के ₹18.25 लाख लेकर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया और ₹17.65 लाख नकद बरामद कर लिए।
मामला क्या था
मोटी नगर स्थित रामा रोड इंडस्ट्रियल एरिया में ‘केमिकल सेंटर’ चलाने वाले अजय सतिजा ने बताया कि उनका कर्मचारी संदीप कुमार सिंह, जो लगभग 15 साल से उनके साथ काम कर रहा था, 3 अक्टूबर को ₹18.25 लाख अपने भाई के घर अशोक विहार पहुँचाने के लिए दिया गया था। लेकिन संदीप न तो पैसों के साथ वहाँ पहुँचा और न ही लौटकर आया। उसका मोबाइल बाद में बंद मिला।
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत मिलने के तुरंत बाद थाना मोती नगर की टीम ने जांच शुरू की। टीम में एएसआई दीपक सैनी, एएसआई राजेंद्र, हेड कांस्टेबल पवन और हेड कांस्टेबल राजेंद्र शामिल थे। कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी वरुण दलाल ने किया और मार्गदर्शन में एसीपी पंजाबी बाग शिवम और डीसीपी पश्चिम दराडे शरद भास्कर रहे।
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के मूल निवास फिरोजाबाद (यूपी) में तलाशी ली और स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाई। सूचना मिलने पर पुलिस ने हरश विहार, मंडोली क्षेत्र में घेराबंदी की और गगन सिनेमा के पास से संदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी
पूछताछ में संदीप ने बताया कि उसने पैसे घर में एक बैग में छिपा रखे थे। पुलिस ने उसके बताए स्थान से ₹17,65,500 नकद बरामद किए।
आरोपी की जानकारी
- नाम: संदीप कुमार सिंह
- उम्र: 38 वर्ष
- निवासी: हरश विहार, दिल्ली (मूल निवासी: फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश)















