
देहरादून : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी आज अपने विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुकेश अंबानी और उनके साथ आए अन्य लोग दो हेलिकॉप्टरों के माध्यम से बदरीनाथ-केदारनाथ दर्शन के लिए रवाना हुए।
यात्रा का विवरण
मुकेश अंबानी सुबह करीब 8:00 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे, और 8:30 बजे हेलिकॉप्टर से बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए प्रस्थान किया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, बदरी-केदारनाथ में विशेष पूजा-अर्चना के बाद वे अपने विमान से देहरादून एयरपोर्ट लौटेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य धार्मिक दर्शन और विशेष पूजा-अर्चना बताया गया है।