महराजगंज : सेना में नौकरी के नाम पर ठगी, दो आरोपियों पर केस दर्ज

निचलौल, महराजगंज। जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक एनसीसी कैडेट से ठगी की गई। यह घटना उस समय उजागर हुई जब इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कैडेट नगमा,जो एनसीसी की फायरिंग ट्रेनिंग के लिए गई थी, जालसाजों के झांसे में आ गई। मिली जानकारी के अनुसार, डोमा कांटी निवासी नगमा 10 अगस्त को मठलार सलेमपुर में एनसीसी प्रशिक्षण के तहत फायरिंग की ट्रेनिंग लेने गई थी।

वहीं उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने खुद को सेना से जुड़ा बताया और नगमा को सेना में भर्ती कराने का भरोसा दिलाया। नगमा सेना में भर्ती होने की इच्छा रखती थी, जिससे वह उस व्यक्ति के झांसे में आ गई।जालसाजों ने नगमा को सेना की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बताते हुए बाकायदा वर्दी पहनाई और उसे राजस्थान के पुष्कर तक ले जाकर फर्जी ट्रेनिंग भी करवाई।

इस दौरान नगमा को ऐसा महसूस कराया गया जैसे वह वास्तव में सेना में भर्ती हो चुकी हो। वर्दी में नगमा को देखकर उसके परिजनों और गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई।ट्रेनिंग के बाद नगमा को घर भेजते समय जालसाजों ने उससे 2.70 लाख रुपये की मांग की। जब नगमा ने इस बारे में परिजनों को बताया और मामले की गहराई से जांच की गई, तो सच्चाई सामने आई। यह स्पष्ट हो गया कि पूरी प्रक्रिया फर्जी थी और नगमा को ठगा गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए नगमा ने निचलौल थाने में तहरीर दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि नगमा की शिकायत पर आरोपी धीरज कुमार और अंगद मिश्रा के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

मासूम नगमा की चाहत है देश सेवा

डोमा कांटी की रहने वाली मासूम नगमा के चेहरे पर सेना की वर्दी पहनने की ख्वाहिश साफ झलकती है। देश सेवा का जज्बा और सेना में भर्ती होने का जुनून उसके हर शब्द में नजर आता है। नगमा का कहना है कि उसका जीवन का एकमात्र लक्ष्य सेना में शामिल होना है, लेकिन हाल ही में वह एक बड़ी जालसाजी का शिकार हो गई, जिससे उसका सपना अधूरा रह गया। ग़रीब मां-बाप की बेटी नगमा ने कड़ी मेहनत और तैयारी से सेना भर्ती की राह पकड़ी थी। लेकिन कुछ लोगों ने उसके भरोसे और उम्मीदों के साथ छल किया। नगमा को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि उसके साथ ऐसा धोखा हुआ है। बावजूद इसके, उसका हौसला टूटा नहीं है। वह कहती है कि जब तक सांस है, तब तक सेना में जाने की कोशिश जारी रहेगी।

यह भी पढ़े : Bihar Election : बिहार चुनाव के बीच दल बदलना शुरू, RJD को JDU का पूर्व मंत्री तो BJP ने राजद विधायक को अपने पाले में शामिल किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें