
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पुलिस लाइन परिसर में नवस्थापित लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी की स्थापना का उद्देश्य पुलिस कर्मियों में अध्ययन की आदत विकसित करना, ज्ञान एवं व्यवहारिक दक्षता में वृद्धि करना तथा उन्हें विभिन्न विषयों की जानकारी उपलब्ध कराना है।
लाइब्रेरी में कानून, अपराध अन्वेषण, साइबर क्राइम, मनोविज्ञान, सामान्य ज्ञान और प्रेरणादायक साहित्य से जुड़ी पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं। इससे पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के साथ आत्मविकास का भी अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तिर्वा/लाइन कुलवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सुखपाल सिंह सहित पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।












