
Bihar Election : बिहार के मधुबनी जिले की लौकहा सीट से पूर्व विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को नीतीश कुमार को बड़ा झटका देते हुए जनता दल यूनाइटेड (JDU) से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने तुरंत ही तेजस्वी यादव की पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD), में शामिल होने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रह चुके लक्ष्मेश्वर राय ने अपने पार्टी छोड़ने का कारण पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा की ‘मनमानी’ को बताया। उन्होंने कहा, “अब पार्टी में नीतीश कुमार नहीं, बल्कि संजय झा ही सब कुछ चला रहे हैं। मुख्यमंत्री को किनारे कर दिया गया है और कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।”
2020 के चुनाव में हार का कारण?
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में लक्ष्मेश्वर राय को लौकहा में आरजेडी प्रत्याशी भारत भूषण मंडल ने मात्र 1,007 मतों से हराया था। उस चुनाव में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने वोटों का बंटवारा किया, जिसे राय की हार का मुख्य कारण माना गया।
मधुबनी के राजनीतिक समीकरण पर क्या असर?
विशेषज्ञों का मानना है कि लक्ष्मेश्वर राय के RJD में शामिल होने से मधुबनी जिले के राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दो महीनों में लौकहा क्षेत्र का दो बार दौरा किया है, जिससे यह सीट उनकी प्राथमिकता में आ गई है।
पहले ही संकेत दिए थे RJD में शामिल होने के?
सूत्रों के अनुसार, लक्ष्मेश्वर राय ने हाल ही में एक कार्यक्रम में संकेत दिए थे कि यदि उन्हें लौकहा से टिकट नहीं मिला, तो वे आरजेडी का रुख करेंगे। और अंततः उन्होंने ऐसा ही किया है।
यह भी पढ़े : लेक्चर मत दीजिए… बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में भावी CJI के सामने ही भड़क गए EC, जानिए क्या हुई बात!
‘बेटा ललटेनवा! गदहा कितनी कोशिश कर ले, सिर पर सींग…’ जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला