
झाँसी। जनपद झाँसी में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनकी कार से 64 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। जानकारी के अनुसार, दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को थाना बबीना पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बबीना टोल प्लाजा के पास झाँसी–ललितपुर हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान एक संदिग्ध हुंडई सैंट्रो कार (नंबर UK 07 AL 1970) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से 64 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जावेद पुत्र जुल्फी और आकाश कुमार पुत्र जितेन्द्र दोनों निवासी जनपद मेरठ के रूप में हुई है।
यह भी पढ़े : लेक्चर मत दीजिए… बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट में भावी CJI के सामने ही भड़क गए EC, जानिए क्या हुई बात!