Bihar Election 2025 : पहले चरण के लिए 121 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, इन सीटों पर होगा पहले मतदान

Bihar Election 2025 First Phase : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। केवल एक दिन बचा है और सभी राजनीतिक दल उम्मीवारों के नाम फाइनल करने में जुटे हैं। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान होगा – पहला 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को होगी। पहले चरण में कुल 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान निर्धारित है, जिसे राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

पहले चरण में शामिल हैं ये सीटें

इस चरण में गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में मतदान होगा। इन इलाकों में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। पटना से लेकर बक्सर तक की सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है। प्रशासन ने मतदान केंद्रों की तैयारियों को तेज कर दिया है, वहीं सुरक्षा बलों की तैनाती का प्लान भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इन सीटों पर होगा बड़ा मुकाबला

इस पहले चरण में कई महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं, जिनमें सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा और पटना साहिब जैसी सीटें सुर्खियों में हैं। साथ ही कुछ सीटें आरक्षित श्रेणी में भी हैं, जैसे सिंहेश्वर (SC), सोनबरसा (SC), बखरी (SC), राजगीर (SC), फुलवारी (SC), मसौढ़ी (SC) और अगिआंव (SC)। राजनीतिक दलों के लिए यह चरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उत्तर बिहार, मगध और भोजपुर क्षेत्रों में मतदाता रुझान तय कर सकता है।

नामांकन की अंतिम तिथि से पहले ही प्रमुख दल – जेडीयू, आरजेडी, बीजेपी, कांग्रेस और एलजेपी – ने अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। कुछ सीटों पर बागी उम्मीदवारों के नामांकन से मुकाबला त्रिकोणीय या बहुकोणीय होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पहले चरण का मतदान आने वाले दूसरे चरण की दिशा और हवा तय कर सकता है, इसलिए सभी पार्टियां इस दौर में अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं।

यह भी पढ़े : IPS पूरन सुसाइड मामले में DGP शत्रुजीत कपूर समेत 14 अधिकारियों पर FIR दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें