दिवाली ऑफर: आवास विकास परिषद के फ्लैटों पर अब 15% तक की छूट, ब्याज दर भी घटी

लखनऊ में 2000 से ज्यादा फ्लैट खाली, बिक्री बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला ।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की 273वीं बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। दिवाली से पहले परिषद ने आम लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए फ्लैट खरीद पर 15% तक की छूट देने की घोषणा की है।

लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में आवास विकास परिषद के करीब 2000 फ्लैट खाली पड़े हैं। इन्हें बेचने के लिए परिषद ने यह विशेष ऑफर जारी किया है। अब तक केवल 60 दिनों में पूरा भुगतान करने पर 5% की छूट मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 15% कर दिया गया है। वहीं, 90 दिनों में भुगतान करने पर 10% की छूट दी जाएगी।

यही नहीं, परिषद ने ब्याज दर को भी 11.50% से घटाकर 8.50% कर दिया है। अब खरीदार फ्लैट की कीमत का 50% भुगतान कर तत्काल कब्जा ले सकेंगे, जबकि शेष राशि 10 वर्षों की आसान किश्तों में अदा की जा सकेगी।

अवध विहार योजना में फिर शुरू होगा निर्माण कार्य
बोर्ड बैठक में लखनऊ की अवध विहार योजना के सेक्टर-7D में सरयू एनक्लेव परियोजना पर भी फैसला हुआ। यहां प्रस्तावित 7 टावरों में से अब तक सिर्फ 2 टावरों का निर्माण हुआ था, जिनमें 27 फ्लैट ही बिके थे। मांग कम होने की वजह से शेष 5 टावरों का काम रोक दिया गया था। अब परिषद ने निर्णय लिया है कि बाकी टावरों के निर्माण के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

परिषद अधिकारियों के मुताबिक, दिवाली ऑफर से फ्लैट बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। साथ ही, अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने से परिषद की वित्तीय स्थिति में भी सुधार होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें