
Banda : तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को खत्म हो गई। नरैनी विधायक ओममणि वर्मा समेत भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, सभासद राजकिशोर बाजपेयी ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।. प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने भगवान कामतानाथ की फोटो देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर सहित 100 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र, तथा चैम्पियन को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरुण कुमार, चेतराम, सुरेन्द्र शर्मा, सोमनाथ, बीरेंद्र दीक्षित, कमलेश कुमार, गिरजेश मिश्र, सुशील कुमार, हेम सिंह, रामप्रताप द्विवेदी, डा.स्मिता त्रिपाठी, मंजू चौरिहा, मधु सविता, राकेश गौतम मेजर, रमेश चन्द्र द्विवेदी, गोपाल कृष्ण पाण्डेय, राजकिशोर शुक्ल, जुगुल किशोर तिवारी, राकेश सिंह पटेल, सर्वेश कुमार, उमाकांत चौरिहा, अंजुली, नम्रता सिंह, प्रेमलता सिंह, जेपी कोमल आदि उपस्थित रहे।