सिद्धार्थनगर में शुरू हुआ यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला

सिद्धार्थनगर। बीएसए ग्राउंड में जनपद स्तरीय “यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला” का शुभारंभ कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही ने किया। इस अवसर पर शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान तथा प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

अतिथियों ने विभिन्न विभागों, उद्यमियों और कारीगरों द्वारा लगाए गए हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने और “स्वदेशी अपनाओ” का संदेश दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल अब विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने भी कारीगरों के उत्पादों की खरीदारी कर उन्हें सम्मान देने का आह्वान किया।

प्रभारी जिलाधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि मेला 18 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा, जिसमें जनपद के हस्तशिल्प और उत्पादों की बिक्री भी होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें