
- चौरादेवी मंदिर के मैदान पर लगाया गया भव्य स्वदेशी मेला
- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगाए गए स्टॉल लोगों की बने पहली पसंद
Hamirpur : सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील पर हमीरपुर स्थित चौरा देवी मंदिर ग्राउंड में भव्य स्वदेशी मेले का शुभारंभ प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया है। इस दौरान राज्य मंत्री ने सफेद कबूतर एवं तिरंगा गुब्बारे उड़ाकर शान्ति, स्वतंत्रता एवं स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। मेला आयोजक जिला उद्योग विभाग उपायुक्त रवि वर्मा ने राज्य मंत्री और जनप्रतिनिधियों का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। राज्य मंत्री ने इस दौरान मेले में लगाए गए स्टालों का उन्होंने अवलोकन किया।
अपने संबोधन में कहा कि 9 से 18 अक्तूबर तक चलने वाले इस मेले के जरिए स्वदेशी वस्तुओ को एक बड़ा मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। मेले का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्पियों व कारीगरों को प्रोत्साहित करना है। इससे देश के हाथ भी मजबूत होंगे।

दीपावली में हर जलेंगे मिट्टी के दीपक :
मेले में स्वदेशी उत्पाद के जरिए जिला स्तर पर उद्यमियों, कारीगरों व हस्तशिल्पियों को दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर उपलब्ध कराना है। उद्योग विभाग उपायुक्त रवि वर्मा ने बताया कि स्वदेशी मेले का उद्देश्य घर मिट्टी के दीपक प्रज्वलित करना है। इसमें उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, माटीकला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, रेशम विभाग, ग्रामीण अजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्तपोषित इकाईयों, स्वयं सहायता समूहों व अन्य उत्पादकों द्वारा स्टाल लगाए गए है। उद्योग उपायुक्त ने बताया कि पहले दिन से ही स्टाल लगाने वालों की डिमांड आने लगी है स्टॉल संख्या को 50 तक पहुंचाया जाएगा। उन्हे हर तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी। मेले को उल्लासपूर्ण एवं रोचक बनाए जाने को सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
मेले में जिलाधिकारी घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, उपायुक्त उद्योग रवि वर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारी, उद्यमी व अन्य लोग उपस्थित रहे।