Maharajganj : आगामी त्यौहार में शांति व्यवस्था को लेकर घुघली थाना में बैठक सम्पन्न

भास्कर ब्यूरो

Ghugli, Maharajganj : दीपावली और छठ के पर्व को लेकर घुघली थाना में बृहस्पतिवार को बैठक किया गया क्षेत्राधिकार सदर जयप्रकाश त्रिपाठी के साथ थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह ने त्योहार में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की ।साथ ही साथ जहां मूर्ति लगाई जाएगी वहां कैमरे कि व्यवस्था होनी चाहिए अगर कमेटी का कोई अध्यक्ष बदलता है तथा मूर्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाया जाता है तो इसका परमिशन लेना जरूरी होगा दो से ज्यादा साउंड लगवाने की अनुमति किसी को नहीं होगी।

जब कोई इसके विरुद्ध काम करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी से करी कार्रवाई की जाएगी बैठक में मौजूद रवि पांडे प्रधान पाताल्कुई राजाराम गुप्ता अन्य संभ्रांत लोगों के साथ मूर्ति रखने वाले सभी कमेटी के अध्यक्ष मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें