Banda : एक दिन की डीएम, सीडीओ और एडीएम बनकर छात्राओं ने सुनी समस्याएं

  • मिशन शक्ति के तहत हुआ एक दिन की महिला अधिकारी कार्यक्रम
  • छात्राओं को महिला सुरक्षा व स्वावलंबन के प्रति किया जागरूक

Banda : एक दिन की महिला अधिकारी कार्यक्रम के तहत में राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने एक दिन की जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी बनकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। छात्राएं भी आईएएस तो कोई डाक्टर व कोई शिक्षिका बनना चाहती है।

मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत गुरुवार को शासन के निर्देश पर एक दिन की महिला अधिकारी कार्यक्रम आयोजित हुआ। अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज की तीन छात्राओं को एक दिन का अधिकारी बनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज की 11वीं की छात्रा अदिति सिंह को एक दिन के लिए जिलाधिकारी का दायित्व सौंपा गया। ड़ीएम जे.रीभा ने उन्हें दायित्व सौंपा। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में लोगों की शिकायत सुनीं।

अधिकारियों से वार्ता कर शिकायतों का निस्तारण करने के लिए कहा। इसी तरह इसी विद्यालय की इंटरमीडिएट की छात्रा अर्पिता दुबे को मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने प्रभार दिया। एक दिन की सीडीओ बनी छात्रा ने उपनिदेशक, कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की। कृषि विभाग की मिनी किट की ई-लाटरी से संबंधित पत्रावलियां देखीं। विजयलक्ष्मी को अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र ने दायित्व सौंपा। एडीएम बनी छात्रा ने राजस्व संबंधी वादों की सुनवाई करते हुए जल्द ही जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर छात्राओं को महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से संबंधित जानकारी दी गई। उन्हें महिला सुरक्षा योजनाओं, सुरक्षा उपायों एवं स्वावलंबन कार्यक्रमों के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को प्रशासनिक कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। उन्हें समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। मिशन शक्ति 5.0 अभियान का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं सुरक्षित बनाना है। इस प्रकार की पहल छात्राओं में आत्मविश्वास, जागरूकता एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस मौके पर उप कृषि निदेशक अभय कुमार, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जेंडर विशेषज्ञ कामिनी सिंह, कामदचंद्र द्विवेदी, वन स्टाप सेंटर की रमा साहू, जीजीआईसी प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह व प्रवक्ता अभिलाषा सिंह उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें