
Basti : बहादुरपुर ब्लॉक के कलवारी मुस्तहकम स्थित जन आरोग्य मंदिर पर इन दिनों अव्यवस्था का आलम है। केंद्र पर ताला लटका रहता है और जिम्मेदार सीएचओ कुसुम मौर्य का कहीं पता नहीं रहता। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएचओ मैडम कभी-कभार कुछ मिनटों के लिए आती हैं और फिर चली जाती हैं, जिससे मरीजों को इलाज के लिए मायूस होकर लौटना पड़ता है। सीएचओ कुसुम मौर्य लंबे समय से बिना नियमित ड्यूटी किए फर्जी उपस्थिति के सहारे हर महीने पूरा वेतन ले रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कई बार उन्हें ‘कारण बताओ नोटिस’ भी जारी किया, लेकिन इसके बाद भी उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं दिखा।
ग्रामीणों का कहना है कि जब से यह केंद्र बना है, तब से यहां ताला अधिक और स्वास्थ्य सेवाएं कम दिखती हैं। क्षेत्र के मरीजों को मामूली उपचार के लिए भी निजी क्लीनिक या दूर के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। लोगों ने सीएमओ से मामले की जांच कर लापरवाह सीएचओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अधीक्षक की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बार-बार शिकायतों और नोटिसों के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।