अदालत में तैनात एक पुलिस कर्मी हार्टअटैक आने से मौत, नजारा कैमरे में हुआ कैद

नई दिल्ली। पूरे भारत वर्ष में रोजाना हार्टअटैक आने से कहीं भी लोगों की अचानक मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे ही एक ताजा मामला राजधानी दिल्ली शहर में देखने को मिला है। बता दें कि दिल्ली के तीस हजारी अदालत परिसर में सुरक्षा के करने के लिए तैनात किए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पुलिस के उपनिरीक्षक की अचानक हार्टअटैक से मृत्यु होने की तस्वीर कैद हो गई, रोजाना की तरह उपनिरीक्षक हंसते हुए अपनी ड्यूटी पर पहुंच गया था, उन्होंने सहकर्मियों से अभिवादन किया और आगे बढ़ने की कोशिश की गई, तो एस्केलेटर पर चढ़ने से पहले ही उपनिरीक्षक जमीन पर गिर गए, उस दौरान उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई है। इस घटना के पुलिस में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के एक एएसआई राजेश तीस हजारी अदालत परिसर में सिक्योरिटी में तैनात थे। कर्मी रोज की तरह सुबह 9:30 बजे ड्यूटी पर पहुंच गए थे, लेकिन अचानक गिरने से उनकी मौत हो गई, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ मौत की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी, जिस तरीके से अचानक एएसआई की गिरने के बाद मौत होने का घटनाक्रम रहा है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि हार्टअटैक से मौत हुई है।


बता दें दिल्ली पुलिस के एएसआई राजेश के हार्टअटैक से मौत की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एक दिन का सरकारी अवकाश होने के बाद दूसरे दिन अदालत खुलने पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई, कई मामलों में अदालत में सुनवाई होनी थी, लेकिन सुबह अदालत परिसर में सुरक्षा में तैनात किए गए दिल्ली पुलिस के एएसआई की अचानक मौत की खबर फैलने से अदालत परिसर में मातम छा गया।

इस घटना के बाद मौके पर वकीलों पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि पूरे दिन अदालत परिसर में इस घटना को लेकर चर्चा का विषय बनी रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें