
- टीवीएस क्रेडिट का एजेंट सीतापुर में गिरफ्तार
Sitapur : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद में धोखाधड़ी और गबन जैसे अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे कठोरतम अभियान के तहत, कोतवाली नगर पुलिस टीम ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर ग्राहकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान नितेश दीक्षित उर्फ शोभित दीक्षित पुत्र स्व. अवनीश कुमार दीक्षित, निवासी ऊंचा टीला तरीनपुर, सीतापुर के रूप में हुई है।
क्या था मामला?
अभियुक्त नितेश दीक्षित टीवीएस क्रेडिट के एजेंट के रूप में काम करता था। उसने जनपद के कई ग्राहकों, जिन्होंने अपने दोपहिया वाहनों का फाइनेंस टीवीएस क्रेडिट से कराया था, उनसे किस्त जमा करने और लोन क्लियर कराने के नाम पर कुल ₹5,10,000 (पाँच लाख दस हजार रुपये) की राशि ली थी। इसके बाद, ग्राहकों को असली रसीद देने के बजाय, वह फर्जी भुगतान रसीद बनाकर देता था और कम्पनी को उनकी किस्तों का कोई भुगतान नहीं करता था, जिससे ग्राहकों के लोन अकाउंट में बकाया बना रहा।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने अभियुक्त को फर्जी टीवीएस क्रेडिंट की रसीद और दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर सीतापुर में मु.अ.सं. 300/2025 पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के इस गंभीर कृत्य के आधार पर अभियोग में संबंधित धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए, अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।