धमाके का सच उजागर : कानपुर पुलिस में मच हड़कंप : 6 पुलिसकर्मी निलंबित, एसीपी भी हटाए गए

 

  कानपुर के मूलगंज इलाके में हुए धमाके का सच सामने आ गया है। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मिश्री बाजार धमाका किसी आतंकी साजिश का हिस्सा नहीं था, बल्कि अवैध रूप से रखे गए पटाखों और बारूद के कारण हुआ था। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने बताया कि बिसातखाना क्षेत्र में कई दुकानों में पटाखे और बारूद भारी मात्रा में जमा किए गए थे। एक CCTV फुटेज में भी साफ दिखा कि एक दुकान में रखे पटाखों के ढेर में अचानक विस्फोट हुआ। इसी धमाके की चपेट में आसपास खड़ी दो स्कूटियां और कई लोग आ गए। धमाका शाम करीब 7:20 बजे हुआ था, जिसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई। प्रारंभिक सूचना में कहा गया था कि स्कूटी में धमाका हुआ है, लेकिन बाद में जांच में असलियत सामने आई। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में पटाखे और बारूद बरामद हुए। पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों के जखीरे को रोकने में नाकाम रहे थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं संबंधित एसीपी को भी पद से हटा दिया गया है। पुलिस की टीम ने देर रात इलाके की कई दुकानों के ताले तुड़वाकर तलाशी ली। अब तक एक दर्जन से अधिक दुकानों से पटाखे और बारूद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दुकानदारों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें तेज कर दी हैंसंयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने कहा कि बिना अनुमति रिहायशी इलाके में बारूद या पटाखे का भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें