
Farrukhabad Plane Accident : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कोतवाली मोहम्म्दाबाद क्षेत्र की हवाई पट्टी पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया है। गुरुवार को हुई इस घटना में एक प्राइवेट जेट रनवे से उतरते समय अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। विमान में सवार सभी यात्री और दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना फर्रुखाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हवाई पट्टी पर हुई। प्राइवेट जेट, जो बियर फैक्ट्री के एमडी का था, उड़ान भरते समय असामान्य रूप से असंतुलित होकर रनवे से उतर गया और झाड़ियों में जा घुसा। इस दौरान विमान के दोनों पायलट सहित सभी यात्री सुरक्षित बाहर आ गए हैं। हादसे के तुरंत बाद मौके पर एसडीएम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
पृष्ठभूमि और संदर्भ
यह प्राइवेट जेट बियर फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर का था, जो निरीक्षण करने और औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन कंपनी का जायजा लेने के लिए आया था। घटना के वक्त विमान उड़ान भर रहा था, तभी अचानक अनियंत्रित होकर रनवे से उतर गया।
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर एसडीएम, पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया और विमान का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने कहा कि किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है और विमान के चालक दल तथा यात्री सुरक्षित हैं। आगे की जांच के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े : क्या 170 एकड़ जमीन पर बने सहारा शहर पर बनेगी लखनऊ की नई विधानसभा? जानिए नगर निगम का आगे का प्लान…