
- ग्रामवासी बोले — “हमारे वोट नहीं मिलते, इसलिए काम नहीं करेंगी”
Lakhimpur Kheri : गोला गोकरणनाथ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुनर्भु ग्रंट मजरा भवानीगंज में जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान नजमा खातून ने जातिगत भेदभाव करते हुए उनकी गली की सफाई और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने से साफ इंकार कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, मोहल्ले में जल निकासी बाधित होने से गलियों में गंदा पानी और कीचड़ जमा है। आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीण कई बार प्रधान के पास गए, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए काम कराने से मना कर दिया कि “हिन्दू जाति के वोट मुझे नहीं मिलते, मैं मुस्लिम बिरादरी के वोट से जीतती हूँ, तुम्हारी गली नहीं बनवाऊंगी।”
ग्रामीणों ने इस कथित भेदभावपूर्ण बयान को अत्यंत आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि प्रधान का यह रवैया सामाजिक सौहार्द और संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है। शिकायतकर्ताओं में विनोद गुप्ता, अमित, श्रीकेशन, दिनेश शर्मा, मंजू, प्रदीप कुमार, महत्तम, कमलेश, विशाल शर्मा, रामसरन, राम भजन, राम सिंह, राजू और रामखेलावन समेत कई ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि गली में जलभराव से बच्चों और बुजुर्गों को निकलने में कठिनाई होती है। बरसात के दिनों में गंदगी से बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि तत्काल जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में सौहार्द बना रहे और गली का सुधार कार्य जल्द शुरू कराया जा सके।
मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे गए इस शिकायती पत्र की प्रति ब्लाक बांकेगंज और तहसील गोला गोकरणनाथ के अधिकारियों को भी प्रेषित की गई है।











