Maharajganj : परफॉर्मेंस ग्रांट में अनियमितता का आरोप, जिलाधिकारी से जांच की मांग

भास्कर ब्यूरो

  • सिसवा ब्लाक के लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव का मामला, प्रधान सचिव पर मिलीभगत का आरोप

Siswa Bazaar, Maharajganj : सिसवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर एकडंगा में परफॉर्मेंस ग्रांट के भुगतान में गंभीर अनियमितताओं का आरोप सामने आया है। गांव के निवासियों रवि, चंदन पटेल और अभिषेक पटेल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव पर मिलीभगत से सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ताओं ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।शिकायत के अनुसार 5 अक्टूबर को परफॉर्मेंस ग्रांट के अंतर्गत देबर टोला में मिट्टी भराई के दो लेनदेन दर्शाए गए हैं। आरोप है कि यह कार्य न तो स्वीकृत कार्य योजना में शामिल रहा,और न ही इसके लिए कोई निविदा समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई।

इससे यह संदेह उत्पन्न होता है कि कार्य को बिना प्रक्रिया अपनाए ही अनियमित तरीके से भुगतान कर दिया गया।इसके अलावा, शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि हैंडपंप रिबोर और मरम्मत,बालू-गिट्टी की आपूर्ति,चूना,ब्लीचिंग पाउडर,मिट्टी भराई,टेंपो मरम्मत और जेसीबी जैसे कार्यों का भुगतान एक ही फर्म को किया गया है। इस फर्म की न तो कोई दुकान है, न ही कोई भट्टी या जेसीबी मशीन, और न ही आवश्यक संसाधन मौजूद हैं।

इसके बावजूद ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर इस फर्म को भुगतान कर भारी गोलमाल किया गया है।शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह मामला केवल वित्तीय अनियमितता का नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार का भी है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें