
Sultanpur : बुधवार सुबह कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अमहट चौकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क पार कर रहे 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर अमहट चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक अमहट चौकी क्षेत्र की ही एक कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त की प्रक्रिया में जुटी है।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अमहट चौराहे पर ट्रैफिक नियंत्रण के अभाव में आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।