Barabanki : देवा महोत्सव में सजा मीडिया कैम्प, पत्रकारों को बताया समाज का सशक्त स्तंभ

Barabanki : जो रब है वही राम है का संदेश देने वाले महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर चल रहे देवा महोत्सव में बुधवार को जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में मीडिया कैम्प का शुभारंभ हुआ।

इसका उद्घाटन अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज के कलम के सिपाही हैं, जो हर दौर में समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में पत्रकारों की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है। देवा मेला जनपद की अनूठी पहचान है, जो न सिर्फ आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों का भी बड़ा केंद्र बन चुका है। उन्होंने पत्रकारों के सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि दूर-दराज के लोग देवा मेले का हाल दैनिक समाचारों के माध्यम से जान पाते हैं, यह आप सभी की मेहनत का परिणाम है। साथ ही उन्होंने मीडिया कैम्प में सुविधाएं और बढ़ाने की बात कही। एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि देवा मेला हमारी साझा विरासत है, यह हम सबके सामंजस्य और सहयोग से ही जगमगाता है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी पत्रकार को समाचार संकलन या आवाजाही में कोई असुविधा नहीं होगी।

उन्होंने कहा, यहाँ कोई अधिकारी या पत्रकार नहीं हम सब एक टीम का हिस्सा हैं। पत्रकार संगठनों ने दिखाया एकजुटता का भाव कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अब्दुल वहीद ने कहा कि पत्रकार बने रहना आज सबसे बड़ी चुनौती है, फिर भी हमें समाज में हो रहे गलत कार्यों के खिलाफ कलम की ताकत से आवाज उठाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में हमेशा अग्रणी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सारंग ने किया जबकि अध्यक्षता तारिक किदवई ने की।

इस दौरान लखनऊ से आए जुबैर अहमद, सहित मो. मुईन, नूर मोहम्मद, रत्नेश कुमार, दुर्गेश शुक्ला, अशोक सैनी, तौसीफ हुसैन, जमील मलिक, अखिलेश वर्मा, मो. रिजवान, राहुल त्रिपाठी, पीयूष वर्मा, सरफराज वारसी, परवेज जलील, मनोज स्वतंत्र, शोभित मिश्र सहित जिले, तहसील और ब्लॉक स्तर के अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें