
Jhansi : क्या कभी आपका मोबाइल फोन चोरी हुआ है? अगर आपका जवाब हां में तो क्या आपको आपका चोरी हुआ मोबाइल फोन वापस मिला है? अगर कोई खोया हुआ फोन वापस दिला दे तो लोग खुशी से झूम उठते हैं। कुछ एेसी ही खुशी एसपी जीआरपी झांसी कार्यालय में दिखी, जब रेलवे पुलिस ने करीब 355 लोगों को खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस किया। इसकी कीमत 53 लाख से अधिक है।
अक्सर देखा गया है कि जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है, तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस, जिसमें फोटो, कांटेक्ट् नंबर सहित अन्य खास चीजें हो, तो ज्यादा परेशानी होता है। एेसे में अगर कोई खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशियों से भरा नजारा एसपी रेलवे कार्यालय परिसर में दिखा, जब रेलवे पुलिस ने 355 लोगों को खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उन्हें वापस सौंप दिया।
देश के कोने-कोने से ढूंढे निकाले गुम मोबाइल
दीपावली के मौके पर रेलवे पुलिस ने 355 लोगों को खास तोहफा दिया है। उनके खोए हुए मोबाइल रेलवे पुलिस ने ढूंढकर उन्हें वापस किए हैं। येे सभी फोन अलग- अलग इलाकों से गुए या फिर चुरा लिए गए थे। दीवाली से कुछ रोज पहले रेलवे पुलिस ने लोगों के लिए यह एक तोहफे जैसा है। रेलवे पुलिस ने क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक किया है। रेलवे पुलिस ने इन मोबाइलों को जब्त करते हुए उनके असली मालिकों को दे दिया है। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ देखेने को मिली। इस कवायद में कई लोग एेसे भी थे जो अपने गुम चोरी किए गए फोन के वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे।
रेलवे पुलिस को दिया धन्यवाद
एसपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया एडीजी रेलवे व डीआईजी रेलवे के निर्देशन में जीआरपी की कई टीमों ने मेहनत की। इसमें सर्विलांस सेल, क्राइम ब्रांच और थानों की टीमों ने इसमें योगदानन दिया। दीपावली पर यह तोहफा पाकर लोग बहुत खुश है। मोबाइल वापस पाकर तमाम लोगों ने रेलवे पुलिस को धन्यवाद दिया।
इन टीमों का रहा योगदान
सर्विलांस सेल प्रभारी संदीप सिंह सेंगर, मुख्य आरक्षी जगदीश, आरक्षी रामचंद्र, दिनेश कुंतल, हीरा, क्राइम ब्रांच शाखा प्रभारी अखिलेश सिंह. सतपाल सिंह, जीआरपी थाना प्रभारी राहुल सिंह, उपनिरीक्षक अजय सिंह आदि लोगो शामिल रहे है।