Sultanpur : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन देख लौट रहे परिवार पर ट्रक चढ़ा, दो सगी बहनों की मौत, चार घायल

Sultanpur : जिले में देर रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन देखने के बाद लौट रहे परिवार पर तेज रफ्तार ट्रक ने कहर बरपा दिया। अयोध्या-प्रयागराज बाईपास पर हुए इस दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

यह हादसा बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे कमनगढ़ गांव के पास हुआ। मृत बच्चियों की पहचान सीमा (16) और रीमा (10) पुत्री रामकरन निषाद, निवासी ग्राम ओदरा, थाना कोतवाली देहात के रूप में हुई है। परिजन शहर से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा देखकर पैदल ही घर लौट रहे थे कि अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

हादसे में रेखा निषाद (18), अंजलि निषाद (10), कुलदीप निषाद (20) और संजनी निषाद (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य का इलाज सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। मृतक बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस हृदयविदारक हादसे के बाद मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूरे इलाके में मातम पसरा है और लोगों में गहरी शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें